Site icon 24 News Update

अमावस्या पर लगा खीर का भंडारा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 2 दिसम्बर, मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे 1 दिसम्बर अमावस्या को सर्व पितरों की शांति हेतु आदि गोड ब्राह्मण समाज के नोहरे हिरण मगरी सेक्टर 5 गायत्री चौराहे पर सांय: 6 बजे सहयोग करने वालों के पितरों को भोग लगा कर गुरु गोरखनाथ जी की आरती के साथ खीर का भंडारा शुरू किया गया। जिसमें कई.भक्तों महिला-पुरुषों एवं बच्चों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। संत पालीवाल ने शुरुआत में पहली अमावस्या पर सर्व पितरों की शांति हेतु कुल 36 लिटर दूध की जायकेदार खीर का भंडारा रखा, जो सराहनीय रहा। अगला भंडारा दिसम्बर की अमावस्या तारीख 30 सोमवार को सांय: खीर भंडारा के साथ खाटु श्याम जी की भजन संध्या भी रखी जायेगी। उक्त जानकारी संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने दी।

Exit mobile version