Site icon 24 News Update

अग्रसेन जयंती की तैयारी जोरों पर, कमेटियों का हुआ गठन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के बैनर तले समाज की पांचों पंचायते इस बार जयंती बड़े ही धूम धाम से लश्करी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के मुख्य संयोजन एवं सचिब उपमुख्य संयोजक गजेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मनाने जा रही है ।आज हुई बैठक में वैष्णव समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल,धानमंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश ,सचिब प्रवासी राजेश अग्रवाल एवं जैन अग्रवाल समाज के सचिव अशोक जैन के सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसमे अग्रसेन जयंती उच्च स्तर पर बैंड बाजो के साथ मनाने का निर्णय हुआ,जिसके लिए हवन पूजा कमेटी में नागरमल,भोजन समिति के संयोजक जगदीश मंगल,शोभा यात्रा संयोजक बालमुकुंद पित्ती,साफा समिति में तुषार जिंदल ,टैंट माइक व पत्रक की जिम्मेदारी सी पी बंसल को दी ।मीडिया प्रभारी रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मंच संचालन पांचों समाज की महिला अध्यक्ष व पारितोषिक का कार्य महिला मंत्रियों को सौपा गया है इस अवसर पर अध्यक्षा संतोष अग्रवाल,रमा मित्तल,अंजली गुप्ता,हेमलता जैन व अमिता भंडारी के साथ महिला सचिब रेखा अग्रवाल,संतोष पित्ती,रानू मित्तल,नीतू गुप्ता व अनिता जैन ने अपने अपने सुझाव व विचार रखे वही जयंती के दिन उदयपुर स्तिथ सभी इंदिरा रसोई में गरीबो को भोजन कराने का निर्णय लिया गया।

Exit mobile version