कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय निम्बाहेड़ा की मेजबानी में आयोजित की जा रही चार दिवसीय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग का फाइनल मैच बुधवार को राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा एवं आर्ट्स कॉलेज उदयपुर के मध्य खेला गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय निम्बाहेड़ा की टीम 1-0 से विजय रही। छात्रा वर्ग में राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा टीम की कप्तान निकिता अहीर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया।
इस अवसर पर बुधवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि ललित प्रकाश शारदा पूर्व जिला महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा नगर महामंत्री वीरेश चपलोत, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विजय काबरा मंचासीन रहे। समारोह के आरम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आशुतोष व्यास ने आगंतुक अतिथियों का उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। ततपश्चात अतिथियों द्वारा छात्रा वर्ग की विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि छात्र वर्ग का प्रथम मैच विद्या भवन कॉलेज उदयपुर एवं ओम शिव संस्थान मंगलवाड़ के मध्य खेला गया, जिसमें विद्या भवन कॉलेज 1-0 से विजय रहा तथा बुधवार को द्वितीय मैच आर्ट्स कॉलेज उदयपुर एवं ओम शिव संस्थान सगवाडिया के मध्य खेला गया, जिसमें 5-0 से विजय रहा। तृतीय मैच में राजकीय महाविद्यालय घोसुंडा को बाय मिला। चतुर्थ मैच आरएनटी कॉलेज कपासन एवं राजकीय महाविद्यालय कॉलेज कपासन 9-0 से विजय रहा। पांचवा मैच साइंस कॉलेज उदयपुर एवं विजन कॉलेज चित्तौड़गढ़ के मध्य खेला गया, शेष मैच गुरुवार को खेले जाएंगे।
इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को जीत की शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन राकेश कुमार खटीक एवं डॉ. सचिन कुमार सत्तावन ने किया। सभी मैचों में शारीरिक शिक्षक सोहनलाल मेघवाल, राधेश्याम तेली, सूरज मीणा, नरेश कुमार सीयाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अंत में खेल प्रभारी डॉ. श्रीराम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ साथी भगवान साहू, डॉ. अशोक मूलवानी, सीमा विजयवर्गीय, डॉ. शिल्पा नागौरी, डॉ. नीलम सेठी, उदयराम अहीर, डॉ. नवेद मोहम्मद, अनिल कुमार शर्मा, डॉ. सचिन कुमार सत्तावन, दुष्यन्त डीडवानिया, हरफूल मीणा, पुष्कर, रुस्तम जानी एवं प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.