Site icon 24 News Update

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बिश्नोई की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
रोमांचक मुकाबले में आदित्य रियल एस्टेट को 14 रन से हराया

Advertisements

उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रही मेवाड़ कप प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई की जोधपुर की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टीम ने रोमांचक मुकाबले में आदित्य रियल एस्टेट को 14 रन से पराजित किया।
आयोजक नमन अग्रवाल और कुलदीप आमेरिया ने बताया कि स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी जोधपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 19.2 ओवर में 159 रन बनाए। इसमें गीत्नेश खेड़ा ने 41 और युवराजसिंह ने 40 रन बनाए। जवाब में आदित्य रियल एस्टेट की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी और मुकाबला 14 रन से हार गई। शाम को खेले गए दूसरे मुकाबले में पीआईएमएस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें कामरान ने 58, तरूण यादव ने 52 रन का योगदान दिया। जवाब में पीआईएमएस की टीम एक समय बेहतर स्थिति में थी, लेकिन यश कोठारी के आउट होते हालात उलट हो गए। टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 21 रन से मैच गवां बैठी। मुकाबले के दौरान अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल खिलाड़ी राहुल चाहर एवं रवि बिश्नोई की एक झलक देखने तथा उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं डिप्टी सुपरिडेंट पूजा वर्मा भी मौजूद रही, जिन्होंने दोनों मुकाबलों को देखा।

Exit mobile version