24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिले में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी और प्राइवेट स्कूल में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सलूंबर जिले के चावंड प्रताप पब्लिक स्कूल में शिक्षको ने योग अभ्यास कर योग दिवस मनाया । प्रताप संस्थान के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा की देखरेख में इस योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षक ने सभी को योग प्रक्रिया कर्रवाई।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण और समस्त विद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रताप संस्थान के प्रधानाचार्य ने योग दिवस पर योग से सभी को फिट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन भी प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया योग के प्रति जागरुक हो रही है। उन्होंने योग के फायदे आमजन और बच्चों को बताए।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनायाः चावंड प्रताप पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम, किया योग अभ्यास

Advertisements
