
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। नई दिल्ली के करनैल सिंह स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में शुरू हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू ने शानदार प्रदर्शन किया। एक रजत सहित तीन कांस्य पदक जीते । आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्क्वेट स्पर्धा में 232.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता , जबकि बेंच प्रेस में 122.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं डेड लिफ्ट में गौरव ने 235 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । इस तरह गौरव ने कुल 590 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। गौरव साहू का सीनियर प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला पदक है। गौरव ने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 590 किलो वजन उठाया । इसी भार वर्ग में रजत पदक विजेता उत्तराखंड के मोहम्मद अशरफ ने कुल 592.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता । गौरव मात्र ढाई किलो के अंतर से रजत पदक से चुके हैं। तेलंगाना के एम वामसी ने स्वर्ण पदक जीता। गौरव के एक रजत सहित तीन कांस्य पदक मिलाकर कुल चार पदक जीतने पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, सचिव डॉ. देवेंद्र साहू , टीम के कोच चंद्रेश सोनी, सुमित कुमार एवं राजस्थान टीम के मैनेजर आशीष जेमन, स्ट्रांग वुमन ऑफ़ इंडिया रही सिमरन प्रीत बरार ने गौरव साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पुरस्कार वितरण समारोह में गौरव को पावरलिफ्टिंग इंडिया के अध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव अर्जुन अवार्ड विजेता पी जे जोसेफ एवं उपाध्यक्ष गुरु पुरण सिंह ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.