Site icon 24 News Update

होलसेल व्यापारी बनकर पुलिस ने अहमदाबाद में पकड़ा हत्या का आरोपी, 10 साल से दे रहा था चकमा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। आसींद थाना इलाके में हत्या के मामले में 10 साल से फरार एक ईनामी आरोपी को डीएसटी टीम ने अहमदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अहमदाबाद में छिप गया था व लगातार गच्चा दे रहा था। इस पर डीएसटी टीम ने बर्तनों का होलसेल व्यापारी का भेष बनाया और तलाश करते हुए उसको दबोच लिया। उस पर 2 हजार रुपए का इनामघोषित है। पुलिस ने बताया कि उमेश मुंगड नाम का यह अपराधी है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। उसक बाद गिरफ्तार हो गया था मगर जमानत पर बाहर आने के बाद से यह फरार हो गया। करीब 10 साल से फरार रहने के बाद उमेश अब जाकर पकडा गया हैं उसको मुंगड को डीएसटी टीम ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम अहमदाबाद में कई दिनों तक रही और बर्तनों का होलसेल व्यापारी बनकर उमेश को पकड़ा। उसको गिफ्तार कर थाना आसीन्द पुलिस को सुपुर्द किय गया व न्यायालय ने फिर से जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई में प्रोबेशनर आईपीएस जतिन जैन, भीलवाड़ा डीएसटी के ओमप्रकाश चौधरी और डीएसटी के कॉन्स्टेबल अमृत सिंह शामिल रहे।

Exit mobile version