24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। नेशनल हाईवे-48 रतनपुर के पास बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कंटेनर और क्रूजर जीप में जोरदार टक्कर से 6 सवारियां घायल हो गई। यहा पर एक तरफा ट्रैफिक कर रखा है जिससे आजकल बहुत परेशानी हो रही हैं कंटेनर और क्रूजर जीप एकतरफा मार्ग पर आमने-सामने आ गए व जोरदार टक्कर हो गई। क्रूजर सवार 6 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद लोग इकट्ठे हो गए तथाएंबुलेंस की मदद से घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया कि रविवार को यात्रियों से भरी क्रूजर जीप बिछीवाड़ा से गुजरात की तरफ जा रही थी। नेशनल हाईवे-48 पर रतनपुर गांव के पास एक तरफा यातायात कर रखा है। क्रूजर जीप सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। दोनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि हादरसे में क्रूजर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्रूजर जीप में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रही गाड़ी के लोग इकट्ठे हो गए। सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
हाईवेपर एकतरफा यातायात, कंटेनर और क्रूजर भिड़े, 6 सवारियां घायल

Advertisements
