Site icon 24 News Update

हर घटना और सूचना को गंभीरता से लें, त्वरित कार्यवाही करेंः जिला कलक्टर

Advertisements

– त्यौहारों व चुनाव के दरम्यान कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन चाक चौबंद
– जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से ली बैठक

उदयपुर, 23 मार्च। आगामी त्यौहारों और धार्मिक पर्वों तथा लोकसभा आम चुनाव के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल तथा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शनिवार सुबह जिले के सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट पोसवाल ने कहा कि आगामी दिनों में होलिका दहन, धूलण्डी, गणगौर, ईदुलफितर, गुडफ्राइडे, चेटीचंड, रामनवमी सहित अन्य धार्मिक पर्व एवं उत्सव हैं। इस दौरान जिले भर में सामूहिक आयोजन, शोभायात्राएं व जुलूस होने हैं। वहीं लोकसभा आम चुनाव भी है। ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस को अधिक सावचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना या सूचना के प्रति संवेदनशील रहें तथा तत्काल मौके पर पहुंचने का प्रयास करें तथा प्रारंभिक कार्रवाई तत्काल करें। इससे घटना के बड़ा रूप लेने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने थाना स्तर पर क्षेत्र के सभी समुदायों के प्रबुद्धजनों की बैठक कर उनसे त्यौहार-पर्व सौहार्दपूर्वक मनाने तथा अपेक्षित सहयोग के लिए आग्रह करने की बात कही। साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों तथा संवेदनशील जगहों का संयुक्त भ्रमण करने तथा क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों, उनके परंपरागत कार्यक्रमों, आगामी दिनों में प्रस्तावित उत्सवों आदि की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की रैली, शोभायात्रा या जुलूस से पूर्व उसकी सक्षम स्तर से अनुमति लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। यथासंभव डीजे की अनुमति नहीं दी जाए और यदि परिस्थितिवश अनुमति देनी भी पड़े तो डीजे पर बजने वाले गीतों व नारों की पूर्व सूचना पैनड्राईव में प्राप्त करें। डीजे के साथ वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहे। उन्होंने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं उपाधीक्षक से उनके क्षेत्र में आगामी एक माह में होने वाले बड़े आयोजनों की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक गोयल ने सभी पर्वों पर आवश्यकतानुसार पुलिस जाप्ता तैनात किए जाने, रात्रि गश्त को प्रभावी करने, धार्मिक स्थलों, होलिका दहन स्थलों आदि की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, आयोजन स्थल, शोभायात्रा या जुलूस मार्ग के भवनों की छतों की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कराने, सभी आयोजनों की वीडियोग्राफी कराए जाने आदि के भी निर्देश दिए। वीसी में एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने एसडीएम गिर्वा रिया डाबी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, एएसपी, डीएसपी, थानाधिकारी शामिल हुए।
आमजन को न हो तकलीफ, बदमाशों पर हो सख्ती
कलक्टर एवं एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए। असामाजिक तत्वों तथा जानबुझ कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चिन्हित कर पाबंद करें तथा आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएं। लेकिन, इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि अनावश्यक रूप से आमजन परेशान नहीं हों। उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों, सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने वालों, दुपहिया वाहनों पर स्टंट दिखाने वालों पर सख्ती से नकेल कसें।
कलक्टर ने की अपीलः उदयपुर के सम्मान को नहीं पहुंचे ठेस, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने उदयपुरवासियों से अपील करते हुए कहा कि तीज-त्यौहार आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाने के माध्यम है, उन्हें सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए। उदयपुर का इतिहास रहा है कि यहां सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग मुख्यालय होने के साथ ही पर्यटन नगरी के रूप में विश्व भर में विशिष्ट स्थान रखता है। यहां कोई घटना होती है तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य हैं कि किसी अवांछित घटना से उदयपुर के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचे। पुलिस अधीक्षक गोयल ने भी आमजन से अपील की कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version