उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की ओर से 11 परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमावत ने बताया कि जारी किए 11 परीक्षा परिणामों के अन्तर्गत एम.ए. प्रथम सेमेस्टर – एनईपी, राजस्थानी, म्यूजिक वोकल, दर्शन शास्त्र, लोक प्रशासन, अंग्रेजी साहित्य, उर्दू साहित्य, स्नातकोत्तर विज्ञान में पर्यावरण विज्ञान-द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर, बी फार्मा-अष्ठम सेमेस्टर, बी.बी.ए. होटल मैनेजमेंट-छठां सेमेस्टर तथा बी.बी.ए. पर्यटन प्रबंधन-छठा सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए हैं। घोषित परिणाम की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विश्विद्यालय द्वारा इस माह में 14 परिणाम पहले ही घोषित किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के अन्य मुख्य परिणाम बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर तथा एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के परिणाम भी एक सप्ताह में घोषित कर दिए जायेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया की अन्य कक्षाओं के परिणाम बनाने की कार्यवाही भी जारी है। सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो को एक बार पुन: अवगत कराया गया है कि वह अपने महाविद्यालय से सम्बंधित छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रायोगिक परीक्षाओ के अंको का इंद्राज ऑनलाइन पोर्टल पर 27 जून तक सम्पन्न करवाएं।
कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशानुरूप विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रणाली के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में डिजिटल मूल्यांकन व्यवस्था जिसमे परीक्षक द्वारा अंको का इंद्राज ऑनलाइन माध्यम से सीधे विश्वविद्यालय पोर्टल पर किया जायेगा इस व्यवस्था को अगले आगामी सेमेस्टर की परीक्षाओ में लागू किये जाने की कार्यवाही विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है तथा इसके लिए उत्तर पुस्तिका के मुख्य पृष्ठ में व्यापक बदलाव किया गया है। इधर शिक्षा संकाय (बीए-बीएड, बीएससी-बीएड एवं बीएड) की परीक्षाएं 10 जुलाई से प्रारम्भ होने जा रही है तथा इसके प्रवेश पत्र 5 जुलाई से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जायेंगे साथ ही स्नातक स्तर के द्वितीय सेमेस्टर बी ए, बीएससी, बीकॉम एवं बी ए एल एलबी के परीक्षा फॉर्म दिनांक 28 जून से भरवाए जा रहे है अत: सम्बधित सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने परीक्षा फॉर्म नियत तिथि में भर दें ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.