24 न्यूज अपडेट अजमेर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की पूरक परीक्षाएं कल से शुरू होंगी। सीबीएसई अजमेर रीजन में 12वीं में 8133 और 10वीं में 3749 विद्यार्थियों के कम्पार्टमेंट आई। 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार को होगी। जबकि 10वीं की पूरक परीक्षाएं 22 जुलाई तक चलेंगी।
प्रवेश पत्र अपलोड करने के अलावा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। रीडिंग के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परिणाम जुलाई अंत या अगस्त के दूसरे पखवाड़े तक घोषित किए जाएंगे। 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा सभी विषयों के लिए निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित होगी। कंप्यूटर एप्लिकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक चलेगी। वहीं, 12वीं की सभी विषयों की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं एक ही दिन 15 को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी। देश में 10वीं कक्षा में 1 लाख 32 हजार 337 और 12वीं में 1 लाख 22 हजार 170 विद्यार्थियों को कम्पार्टमेंट योग्य घोषित किया गया है। चंडीगढ़, नोएडा, प्रयागराज, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट आदि रीजन में भी परीक्षाएं होंगी। बता दें कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार से ही शुरू है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.