24 न्यूज अपडेट जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान पात्रता परीक्षा का परिणाम फरवरी महीने में जारी किया जाएगा। यह घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने की है। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन लेवल का रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जाएगा, जबकि सेकेंडरी लेवल का परिणाम भी इसी महीने के अंत तक आने की संभावना है। ग्रेजुएशन लेवल स्तर की परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। अंतिम रि-वेरिफिकेशन के बाद इसे अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। सेकेंडरी लेवल के परिणाम भी अंतिम चरण में हैं और इसे इसी महीने के अंत तक जारी करने की योजना है। सीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की 23 महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। इनमें विभिन्न विभागों की भर्तियां शामिल हैं। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 परसेंट अंक लाना अनिवार्य होगा। एसटी व एससी अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
पिछले साल की परीक्षा का विवरण देखें तो ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा परीक्षा तिथियांः 27-28 सितंबर को हुई। आवेदन 13 लाख 4 हजार 144 आए। शामिल हुए अभ्यर्थी की संख्या 11 लाख 64 हजार 554 थी। पहले परीक्षा पास करने वालों की वैधता एक साल के लिए होती थी। राजस्थान सरकार ने कैबिनेट बैठक में इसे तीन साल तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि यह फैसला मौजूदा परीक्षा पर लागू नहीं होगा, बल्कि भविष्य की परीक्षाओं के लिए मान्य होगा।
सीईटी का रिजल्ट फरवरी में जारी होगा, बोर्ड अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

Advertisements
