Site icon 24 News Update

सिंधी होली कप किक्रेट टूर्नामेंट की तैयारी बैठक

Advertisements

उदयपुर । सिन्धी यूथ द्वारा सिंधी होली कप किक्रेट टूर्नामेंट सीजन 2 की तैयारी के लिए बैठक रखी गई। सिंधी यूथ के अमन असनानी ने बताया कि सिंधी होली कप सीजन 2 जिसका टाईटल नेम “फार्म किंग“ है,यह टूर्नामेंट 14 मार्च से 17 मार्च 24 तक नाइट क्रिकेट कराया जाएगा, जो कि शिकारबाडी ग्राउंड में होगा, जिसमें 12 टीम हिस्सा लेगी ,जिसमें ई डी यू ग्रोथ, ऐस के एस, रत्नम ज्वेलर्स, एम स्क्वेयर ,परमात्मा ग्रुप ,कुराबड हिल ,के डी एम , मास्टर क्लासेस, विराज विला ,मोहन ट्रेडिंग, जुरानी फैशन, संकल्प रियल एस्टेट की टीम हिस्सा लेगी। इस बैठक में डॉक्टर मोहित वाधवानी ,गुलशन कटारिया ,यश वाधवानी, नितिन नेभनानी,निखिल कोटाई, शैलेश कटारिया,भारत छाबड़ा, अमन असनानी, आशीष सिधवानी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की।

Exit mobile version