Site icon 24 News Update

सांसद रोत ने संसद में कहा-बदला जाए डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का नाम, वागड़ में चले भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.बांसवाड़ा। राजकुमार रोत ने आज बडी मांग संसद में उठा दी। सांसद ने आज भील प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की है। गुरुवार को सदन में बोलते हुए राजस्थान से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर में रेल कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए 2012 में बांसवाड़ा- डूंगरपुर रेल प्रोजेक्ट लाया गया था, मगर यह जिस रफ्तार से चल रहा है, उससे लगता है कि अभी ट्रेन आने में 10 साल और लग जाएंगे। रोत ने कहा- बांसवाड़ा- डूंगरपुर प्रोजेक्ट के काम में तेजी लानी चाहिए। मध्यप्रदेश से भूमि अवाप्ति करवाने के लिए भी समुचित मॉनिटरिंग हो। इसके साथ ही सांसद रोत ने उदयपुर से दिल्ली तक चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस को भी डूंगरपुर तक चलाने की मांग की। अभी दिल्ली जाने के लिए उदयपुर जाना पड़ता है। अगर मेवाड़ एक्सप्रेस डूंगरपुर से कनेक्ट हो तो लोगों को उदयपुर नहीं जाना पड़ेगा।यह मांग काफी लंबे समय से चल रही है, इसे पूरा किया जाए। सांसद ने कहा कि जनता की मांग के अनुसार डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का नाम राजा डूंगर बरंडा के नाम पर रखा जाए।

Exit mobile version