Site icon 24 News Update

सलूंबर उपचुनाव : ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर. विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चार सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है, जो ब्लॉक, मंडल से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुटेगी। यह कमेटी ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेगी और उनकी संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाएगी। राजस्थनान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि सलूंबर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बनाई गई कमेटी में विधायक अर्जुनसिंह बामनिया, उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उदयपुर से लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा और पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा को शामिल किया गया है। स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि यह समिति ब्लॉक, मंडल और बूथ कांग्रेस कमेटियों की बैठक लेकर क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेगी ।संगठन का मतदाताओं से संवाद और जुड़ाव के लिए कार्ययोजना बनाकर विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की रुपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कमेटी उपचुनाव में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और जमीनी स्तर तक सक्रियता बढ़ाने पर जोर देगी।

Exit mobile version