Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर: मेवाड़ जनशक्ति दल राजस्थान द्वारा संगठन के प्रेरणा प्राथेय 1008 स्वामी हितेश्वरानंद जी सरस्वती की अनुशंसा पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने कोर कमेटी की बैठक में सर्व समिति से समाजसेवी, उद्योगपति स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के समन्वयक के के गुप्ता को संगठन में संरक्षक के दायित्व पर मनोनीत किया। के के गुप्ता संगठन के मजबूत स्तंभ बनकर समाज सेवा, धर्म प्रचार, संस्कृति की सुरक्षा में सहायता प्रदान करेंगे। यह जानकारी जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल दी।

