जोधपुर:-दिनांक 10 जनवरी 2025-
लगातार विवादों में रहे उदयपुर सीएमएचओ जिसके विरुद्ध विभिन्न स्तर पर शिकायते होकर जाँच विचाराधीन है जिसमे कार्मिक विभाग/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इत्यादि शामिल है को सरकार ने आदेश जारी कर सीएमएचओ के बराबर की पोस्ट पर लगाया जिससे जाँच प्रभावित ना हो ।
लेकिन विवादित सीएमएचओ को ये नागवार गुजरा एवं वो दुबारा पद के लालच में आज हाई कोर्ट जोधपुर जा पहुचा जहाँ सुनवाई के दौरान कोर्ट में 13 जनवरी की डेट दी है ।
इससे पूर्व भी डॉ बामनीया तीन बार सरकार के विरुद्ध कोर्ट स्टे ला चुके है जिसमे एक बार उनका ट्रांसफर भीलवाड़ा हुया था एवं एक बार कुशलगढ़ हुया था जब वो शहर की एक डिस्पेंसरी में कार्यरत थे । अभी हाल ही में उनको हटाकर डॉ अशोक आदित्य आरसीएचओ को सीएमएचओ बनाया गया लेकिन बामनिया ने ये दलील दी की डॉ अशोक आदित्य उनका जूनियर है जिसके अधीन वो कैसे कार्य कर सकते है जबकि डॉ बामनीया सीएमएचओ थे तब डॉ रागिनी अग्रवाल जो की अतिरिक्त सीएमएचओ है जो उनसे लगभग पंद्रह साल सीनियर है एवं कई और अधिकारी बीसीएमएचओ इत्यादि उनसे सीनियर है जिन्होंने डॉ बामनिया के अधीन कार्य किया है ।
डॉ बामनीया कांग्रेस सरकार में सीएमएचओ बने थे भाजपा सरकार में सीएमएचओ लगे डॉ दिनेश खराडी को कांग्रेस नेताओ से मिलकर हटवाया था ।
“सीएमएचओ डॉ शंकर लाल बामनीया सरकार के विरुद्ध दुबारा जा पहुंचे हाई कोर्ट”

Advertisements
