Site icon 24 News Update

लोहे की प्लेटें चुराने वाला आरोपी आया पुलिस गिरफ्तार में

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। सविना थाने में शंकर लाल पिता सवाजी निवासी बोयना मावली ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थी मकान बनाने (ठेकेदारी) का काम करता है। बिल्डींग मेटेरियल में काम आने वाले सामान को आम्बा फला रोड पर भगवती लाल के वाडा में रखता था। 20 अक्टूबर रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाडे में रखी करीब 36 लोहे की प्लेटें चोरी कर ली गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 542/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल मशरूका बरामद किया जा चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुरयोगेश गोयल के निर्देशानुसार उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व छगन पुरोहित वृत्ताधिकरी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में राव अजय सिंह थानाधिकारी, सविना मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में वांछित अभियुक्त आशाराम उर्फ आशु उर्फ आशुडा पिता दूदा निवासी शिव मन्दिर के पास, धोल की पाटी, उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पुछताछ में प्रकरण सहित अन्य चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया है। आरोपी ने चोरियां स्वीकार की हैं जिनमें आम्बा फला रोड, तालाब के पास थाना सविना से भवन निर्माण सामग्री चोरी करना। रंग विहार, डाकन कोटडा थाना सविना में रात्रि के समय सुने मकान के अन्दर जेवरात व गैस की टंकी चोरी करना। बलीचा थाना गोवर्धनविलास में सूने मकान के अन्दर नगदी व जेवरात चोरी करना। अभियुक्त से पुछताछ जारी है, जिससे कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

Exit mobile version