24 News Update डूंगरपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 27 मई से दो दिवसीय डूंगरपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सलूंबर और डूंगरपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात कर जनजाति क्षेत्र के विकास, शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
मंगलवार, 27 मई को सुबह जयपुर से प्रस्थान, सुबह 10 बजे सलूंबर पहुंचेंगे और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे, दोपहर 12ः45 बजे सलूंबर से डूंगरपुर के लिए रवाना, दोपहर 2ः15 बजे डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां कलेक्टर और जिला प्रशासन द्वारा स्वागत किया जाएगा, शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, जिसमें जनजातीय विकास, शिक्षा व सरकारी योजनाओं पर चर्चा होगी, रात्रि विश्राम डूंगरपुर सर्किट हाउस में करेंगे। बुधवार, 28 मई को सुबह 9 बजे डूंगरपुर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।
तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
राज्यपाल के दौरे को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सर्किट हाउस की साफ-सफाई, बैठक स्थल की व्यवस्थाएं और अधिकारियों द्वारा संभावित सवालों के उत्तरों की तैयारी की जा रही है। संबंधित विभागों को राज्यपाल के संभावित प्रश्नों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कार्यप्रणाली, योजनाओं की धरातलीय स्थिति और जनजातीय समुदायों के हित में चल रही गतिविधियों की प्रत्यक्ष जानकारी लेंगे।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का डूंगरपुर दौरा कल से, सलूंबर और डूंगरपुर में लेंगे अधिकारियों की बैठक

Advertisements
