24 न्यूज अपडेट सलुम्बर. राजेश कुमार यादव पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सलूम्बर के निर्देशन में श्रीमान बनवारी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सलूम्बर व श्रीमान चान्दमल सिंगारिया पुलिस उप अधीक्षक महोदय वृत सराडा के निकट सुपरविजन मे मन थानाधिकारी पवन सिंह
द्वारा प्रकरण संख्या 187/2024 धारा 126(2), 132,125,221,119(1),324(4),285,3(5),3 भारतीय न्याय संहिता 2023 व 3 पीडीपीपी एक्ट में टीम गठन कर उदयपुर- सलूम्बर स्टेट हाईवे पर रात्री के अन्धेरे में राहगीरों व वाहनों को पत्थरबाज अज्ञात मुल्जिमानो की पहाडियों में सरगर्मी से पतेरसी कर वारदात का खुलासा कर 04 अभियुक्त को गिरफ़तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 01.12.2024 को शाम करीब 7 बजे कंट्रोल रुम सलुम्बर से सुचना मिली की उदयपुर बासंवाडा स्टेट हाईवे नम्बर 32 पर जावरमाईन्स थाना क्षेत्र के ओडा रा.उ.मा.वि. ओडा के सामने अज्ञात बदमाशान द्वारा शराब पीने के लिये रुपये मांग रहे है व रोड पर आने जाने वाली गाडीयो को रोककर पत्थर मार रहे है। प्राप्त सुचना पर चाकी केवडा प्रभारी भागीरथ सउनि मय जाप्ता कानि रोशनलाल न 3007,कानि भंवरलाल न 226 चोकी केवडा से मय सरकारी वाहन मोटरसाईकिल से रवाना हो रा.उ.मा.वि. ओडा के पास पहुचे कि रोड पर गाडीयो का जाम लगा हुआ था दो व्यक्ति अंधेरे मे से वाहनो पर पत्थर मार रहे थे जिन्हे श्री भागीरथ सउनि मय जाप्ता ने पत्थर नही मारने का कहा तो और ज्यादा पत्थरबाजी करने लगे जिसमे कुछ पत्थर सरकारी मोटरसाईकिल नम्बर त्श्र 27 टै 6797 को मारे जिससे सरकारी मोटरसाईकिल के सामने का कॉच टुट गया। मना करने के बाद भी दोनो बदमाश लगातार पत्थरबाजी करते रहे जिससे स्टेट हाईवे 32 उदयपुर बासवाडा पर आवागमन रुक गया। जाप्ते मे से कानि रोशनलाल न 3007 ने वाहनो की लाईट से उन दोनो पत्थर मारने वाले की पहचान की उसमे से एक का नाम कैलाश पिता खुमा मीणा व भावेश पिता हीरालाल मीणा निवासीयान ओडा थे जो पीछा करने पर पहाडियो के रास्ते पत्थरबाजी करते हुये भाग गये । उक्त बदमाशन द्वारा पत्थर मारने से गाडी कार हयुन्डई जिसके नम्बर त्श्र 12 ब्। 8105 व अन्य चार-पांच वाहनो के कॉच फोड दिये। उक्त दोनो बदमाश रोड पर आने जाने वाले लोगो से शराब पीने के रुपये मांगने के लिये वाहनो को रोककर पत्थरबाजी कर रहे थे दोनो मुल्जिमानो द्घारा स्टेट हाईवे को अवरुद्घ करना आम शांति भंग करना वाहनो को नुकसान पहुचाना, राजकार्य मे बाधा एवं पत्थरबाजी कर मानव जीवन का संकंट उत्पन्न करने व सरकारी संपत्ति का नुकसान करने का अपराध कृत्य किया गया है। रात भर मुल्जिमान की पतेरसी हेतु टीम गठीत कर अभियुक्तगण के बारे में सरगर्मी से तलाष शुरू की गई दौराने तलाष मुखबीर से पता चला कि तीन चार लडके है जो कुछ दिनो से स्टेस् हाईवे पर आये दिन राहगीरो से शराब पीने के लिए पैसे मांगते है, तथा पत्थर मार रहे है। इस पर संदिग्धो से पूछताछ एवं आसूचना संकलन कर पत्थर मारने वाले तथा संदिग्ध भैरूलाल, कैलाश, गणपत, भपेन्द्र, को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा वारदात करना कबूल किया जिन्हे गिरफ़तार किया गया। गिरफ़तार शुदा अभियुक्तो से दिगर वारदातो के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है । अत्यन्त गंभीर प्रवृति का होने से तथा मामला स्टेट हाईवे का होने से पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये सरगर्मी से मामले का खुलासा कर मुल्जिम को घटना के चंद घटो मे गिरफ्तार किया गया है ।
तरीका वारदात – अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि पिछले काफी समय से घर पर बेरोजगार घूम रहे थे मोबाईल व मौज शोक के लिए रूपये पैसे नही थे इसलिए अपने मौज शोक पूरे करने के लिए दिन में इधर उधर सूनसान मकानो व दुकानो की रेकी करते व रात के समय में मौका देखकर उदयपुर- सलूम्बर स्टेट हाईवे पर राहगीरों से शराब पीने व मौज शोक के लिए रूपये मांगने व रूपये नहीं देने पर राहगीरो तथा उनके वाहनों को पत्थर मारने की वारदात करना कबूल किया ।
अभियुक्तगण- 1. भैरूलाल पिता लक्ष्मण लाल मीणा उम्र 40 वर्ष निवासी ओडा 2 कैलाश पिता खुमा मीणा उम्र 18 वर्ष निवासी ओडा 3. भूपेन्द्र पिता कैलाश मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी ओडा 3. गणपत लाल पिता बाबुलाल मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी रेला थाना जावर माईन्स
टीम- 1. श्री बालकृष्ण सउनि 2. श्री नारायणलाल सउनि 3. श्री भागीरथ सउनि 4. श्री बाबुलाल हैड कानि 127 5. श्री श्यामाल हैड कानि 1211 6. श्री राजकुमार कानि नं 1879, 7. श्री रक्षपाल
कानि न 2249, 8. श्री रविन्द्रपाल सिंह कानि नं 2800, 9. श्री महेन्द्र कुमार कानि 3148, 10. श्री
भवरलाल कानि नं 226, 11. रोशनलाल कानि नं 3007 12. दिनेश कुमार कानि नं 2321

