Site icon 24 News Update

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सराड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने सीबीईओ सराड़ा से की वार्ता

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट सराड़ा. सराड़ा ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाथुलाल बुनकर से की वार्ता
वार्ता मे

  1. पीड़ी मद में आने वाले शिक्षकों का वेतन भुगतान समय पर किया जावे।
  2. दीपावली बोनस त्योहार से पूर्व जमा करावे।
  3. कार्मिक के सर्विस बुक में PL व जीपीएफ व एसआई पासबुक का समय पर संधारण करवाने हेतु समस्त पीईईओ को पाबंद करे।
  4. दीपावली त्योहार से पूर्व कुककम हेल्पर की राशि जमा करावे।
  5. कोई भी प्रशिक्षण राजकीय अवकाश के दिन न हो।
  6. PL सरेंडर बिलो को समय पर पास करने को लेकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
    इस मौके पर सीबीईओ कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति भगवानलाल पटेल व संगठन से सलूम्बर जिला अध्यक्ष अम्बालाल खटीक, जिला सभाध्यक्ष हीरालाल कलाल, ब्लॉक अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कर्ण सिंह राणावत, मंत्री भूपेंद्र चौबीसा, सह सभाध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष पीयूष चौबीसा, उपाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सदस्य वेलचन्द कलाल, नितेश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
Exit mobile version