Site icon 24 News Update

राजस्थान निदेशालय एनसीसी का “एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर” का बीएन परिसर में शुभारंभ

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर 25 दिसम्बर: एनसीसी महानिदेशालय राजस्थान के तत्वाधान में उदयपुर समूह मुख्यालय द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर” का आयोजन दिनांक 23 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक 5 राज गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा भूपाल नोबल संस्थान के कैंपस में आयोजित किया जा रहा है। उक्त शिविर में आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना निदेशालय के 150 तथा राजस्थान निदेशालय के उदयपुर, कोटा, जोधपुर और जयपुर संभाग के 450 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना तथा राजस्थान निदेशालय के कैडेट्स को एक दूसरे की कला, संस्कृति, वेशभूषा, खानपान तथा भाषा को साझा करना है। 12 दिवसीय शिविर में आंध्र प्रदेश से आए कैडेट्स को मेवाड़ की धरती पर शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत उदयपुर दर्शन कराया जाएगा। जिसमें उनका उदयपुर के प्रमुख दार्शनिक स्थल गुलाब बाग, सिटी पैलेस, सहेलियों की बड़ी, प्रताप गौरव केंद्र इत्यादि का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही मेवाड़ की धरती की गौरव गाथा और महाराणा प्रताप के जीवन शैली का चलचित्र द्वारा परिचय दिया जाएगा। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत द्वारा शिविर के शुभारंभ समारोह में दूसरे राज्यों से आए समस्त कैडेट्स तथा स्टाफ का हार्दिक अभिनंदन किया गया। उन्होंने कैडेट्स को पूर्ण अनुशासन में रहकर शिविर के निश्चित ट्रेनिंग प्रोग्राम को पालन करने के दिशा निर्देश भी दिए। 

कैंप कमांडेंट ने कहा कि यह शिविर सबके लिए एक यादगार और शिक्षाप्रद शिविर रहेगा। इस मौके पर उदयपुर समूह मुख्यालय से आए समस्त अधिकारी, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था। संध्या काल में काम कमांडेंट द्वारा कैंप में उपस्थित सभी स्टाफ की कॉन्फ्रेंस ली गई तथा उनको आगामी दिनों में होने वाली प्रतियोगिताएं तथा शैक्षिक भ्रमण के कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

Exit mobile version