Site icon 24 News Update

‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024‘‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, वर्तमान में जल की महत्ता को समझते हुए उसका संरक्षण है अति आवश्यक

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर शनिवार को ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के आदेशानुसार शाहपुरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम उम्मेद सागर बांध पर आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ मंदिर पर पूजा वंदना से किया गया |
जल के बिना जीवन नहीं है मुमकिन
पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रदेश सहित शाहपुरा जिले में बारिश अच्छी होने से जल संग्रहण की स्थिति अच्छी रही है। पूर्व में जल अभाव से ग्रसित रहने वाले राजस्थान राज्य के जलस्रोत इस वर्ष जल से सराबोर हैं। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने इन्द्रदेव का आभार व्यक्त करने एवं जलसंग्रहण व संरक्षण की जागरूकता हेतु ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ आयोजित करने का निर्णय लिया। जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए।
जल पूजन कर जल संरक्षण का लिया संकल्प
‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान आमजन द्वारा उम्मेद सागर बांध के किनारे जल पूजन किया एवं जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए भगवान इन्द्रदेव का प्रदेश में भरपूर मात्रा में वर्षा जल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया तथा राजीविका की महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गीत गाकर जल महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के दौरान पूर्व न प • चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ , नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर , बी डी ओ चुनाराम बिश्नोई, सिंचाई विभाग से एक्स ई एन नेमीचंद अजमेरा , जे ई एन ललित कुमार सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version