Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। महिला विंग अध्यक्ष पूर्णिमा बोकड़िया ने बताया कि देलवाडा जेएस महिला विंग के द्वारा योग से रोग के समाधान विषय पर पातंजलि की ज़िला प्रभारी आचार्य अनीता पालीवाल ने योग एवं प्रणायाम से महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन बीमारियों मैं योगाभ्यास के साथ आयुर्वेद और मौसम के अनुसार खान-पान किस तरह से करें विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। डॉ अम्रता बोकड़िया ने सभी को आत्मविश्वास के साथ मंच पर बोलने की कला बताई । कार्यक्रम मे नीता छाजेड , मधु बढ़ाला एवं राजकीय मीरा कन्या महा विद्यालय से डॉ स्नेहा बाबेल के साथ 65 से ऊपर बालिकाये एवं महिलाऐ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमृता बोकाडिया ने किया।

