Site icon 24 News Update

यहां जीवित बकरे और मुर्गे छोड़ कर पूरी करते हैं मन्नतें….सेमारी में भादवी सप्तमी का दो दिवसीय मेला कल से , सजे हाट बाजार, लगे झूले

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। सलूंबर जिले के सेमारी के निकटवर्ती कुराडिया गांव में प्रतिवर्ष लगने वाला दो दिवसीय प्रसिद्ध भादवी सप्तमी मेले के आगाज रविवार से होगा । कुराडिया गांव में शीतलामाता मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले में आस पास व दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ता है ।लोगो द्वारा मन्दिर में उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होने की जो मन्नत ली जाती है उनकी पूर्ण होने पर वे अपने लिए वचन को पूरा करते है जिसमे माताजी का पहनावा मय श्रृंगार चढ़ाते है वहीं मंदिर परिसर में जीवित बकरे व मुर्गे छोड़ कर उनकी मन्नते पूर्ण करते हैं; मेले में सेकड़ों दुकाने सज जाती है जिसमे खिलोने, मनिहारी,मिठाई,हथकरगा समान ,वही घरेलू उपयोग में ली जाने वाली हर प्रकार की सामग्री की दुकान लग जाती है वही डॉलर,चकरी,जादूगर,मौत का कुंआ सहित कई मनोरंजन के साधन यहा उपलब्ध हो जाते है मेले की व्यवस्था मंदिर की कमेटी व ग्राम पंचायत देखती है वही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मुस्तेद रहता है।

Exit mobile version