Site icon 24 News Update

मेवाड़ के यशस्वी प्रधानमंत्री ठाकुर अमरचंद बड़वा जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर. 22 जून 2024 25 वर्षों तक मेवाड़ के प्रधानमंत्री रहे ठाकुर अमरचंद बड़वा जन्म जयंती समारोह की तैयारी बैठक लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा के निवास शोभागपुरा में हुए । बैठक के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मिश्रीलाल मांडोत , विशिष्ट अतिथि राजमल चौधरी व श्रीमती बसंती वैष्णव रहे । कार्यकारिणी ने निम्न तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया : 21 जुलाई 2024 को प्रातः. 8:00 बजे रेल्वे स्टेशन के सामने तोपमाता बुर्ज पर एकमात्र सुरक्षित रही लोडची तोप पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा “सेनापति को सैनिक सलाम” कार्यक्रम का आयोजन होगा । सोमवार 22 जुलाई ( श्रावण कृष्ण प्रतिपदा) को शोभागपुरा सौ फिट रोड़ पर प्रस्तावित “बड़वा चौराहा” पर ठाकुर अमरचंद बड़वा के आदमकद चित्र पर पुष्पांजलि व जयघोष पश्चात वाहन रैली निकाली जाएगी जो गंगु कुण्ड स्थित उनकी छतरी पर समाप्त होगी । 23 जुलाई मंगलवार को जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय मे स्थापित “बड़वा शोध पीठ” के सांझे मे व्याख्यान व ठाकुर अमरचंद बड़वा पर लिखी प्रथम पुस्तक को आम जनता हेतु रिलीज किया जाएगा ।
प्रो मांडोत ने रिलीज़ होने वाली पुस्तक पर समीक्षा लिखने की पेशकश करते हुए पुस्तक को एक ऐतिहासिक संकलन बताया जिसने मेवाड़ के इतिहास के अनछुए पहलुओं को उजागर किया है ।
राजमल चौधरी ने ठा. अमरचंद बड़वा के आदमकद चित्र की नगरफेरी करा आमजन मे जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की।
श्रीमती बसंती वैष्णव ने अपनी महिला ब्रिगेड को रजपूती गणवेश मे सम्मिलित होने का आग्रह किया ताकि कार्यक्रम की गरिमा मे चार चांद लग सके।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे प्रो विमल शर्मा ने समर्पित कोर टीम का साधुवाद करते हुए उक्त कार्यक्रम के साथ संस्थान के “सेमल बचाओ अभियान” अंतर्गत कपासन से पौधे लाने व लगाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की । आभार नरेन्द्र उपाध्याय ने व्यक्त किया ।
मीटिंग मे डा. राजेन्द्र नाथ पुरोहित , इन्द्र सिंह राणावत , गणेश लाल नागदा, हाजी सरदार महोम्मद, अविनाश खटीक, मनोहर लाल मुंदड़ा, सुरेश तंबोली, ओम प्रकाश माली, हेमलता हाड़ा, कंचन साहू, गजेन्द्र कुमार जैन, डा. रमाकांत शर्मा, नारायण लाल धाभाई ने भी कार्यक्रम संबंधित अपने अपने सुझाव दिये।
सादर प्रकाशनार्थ प्रेषित

Exit mobile version