Site icon 24 News Update

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को उदयपुर शहर के नगर निगम में विशाल रोजगार उत्सव की शुरुआत की गई

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। इस रोजगार उत्सव के तहत करीब 5000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए वहीं सरकार के द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में प्रदेश पर के युवाओं को जोड़ा गया वहीं मुख्यमंत्री भी विजुअल तरीके से इस कार्यक्रम में जुड़े,राज्य व जिला स्तर पर होने वाले इस रोजगार उत्सव के तहत नवनियुक्त कार्मिकों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा.
राजकीय सेवा में नियुक्ति का क्षण किसी भी व्यक्ति के लिए उत्सव से कम नहीं है। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का मूल उद्देश्य नवनियुक्त कार्मिकों की खुशी को उत्सव के रूप में मनाकर उसके उत्साह को बढ़ाना है। इसके साथ ही कार्मिकों को यह अहसास कराना है कि वह बहुत बड़े परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं
राज्य सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में प्रदेश के हजारों युवाओं के सपनों को साकार किया है.महज 3-4 के दरम्यान ही प्रदेश में 20 हजार से अधिक लोगों को राजकीय सेवाओं में नियुक्तियां प्रदान की गई।.इसमें सर्वाधिक 10745 नियुक्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग में दी गई हैं। प्राथमिक शिक्षा में 3659, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 3010, वन विभाग में 1609, गृह विभाग में 292 तथा पशुपालन विभाग में 238 कार्मिकों की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा अन्य विभागों में भी नई नियुक्तियां की गई हैं |

Exit mobile version