24 न्यूज अपडेट उदयपुरं। महाकुंभ की यात्रा अब यात्री के लिए आईआरसीटीसी ने तारीखें आगे बढा दी है। अब यात्रा 18 फरवरी को उदयपुर से शुरू होगी जो चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ -वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या तक होगी। 23 फरवरी को इसका समापन होगा। इससे पहले यह 24 जनवरी को होने वाली थी लेकिन कुछ दिक्कतें आने से 24 जनवरी की यात्रा को री शेडयूल कर दिया गया। इसमें बुकिंग भी करवा दी गई थी। यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पहले 24 जनवरी के लिए बुकिंग करवा रखी थी और अब वे अगर 18 फरवरी को नहीं जाना चाहते हैं तों उनका पूरा रिफंड मिल जायेगा।
टूर में दो कैटिगरी बनाई गई है जिसमें स्टैंडर्ड कैटिगरी में 28340 रुपए और इकोनॉमी कैटिगरी में यात्रियों को 20375 रुपए देने होंगे। यात्रा पहले 24 जनवरी को प्रस्तावित थी जिसको री शेड्यूल कर दिया गया है। 18 फरवरी को मंजूरी दी। ट्रेन 18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा से होते हुए काशी विश्वनाथ-वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएगी।यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे। आईआरसीटीसी की ओर से दो अलग-अलग कैटेगरी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी के लिए 28340 प्रति व्यक्ति किराया है। एसी ट्रेन के अलावा एसी स्टे और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं, इकोनॉमी स्लीपर कैटेगरी के लिए किराया 20375 रुपए रखा गया है, जिसमें यात्रा, स्टे आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही कैटेगरी में कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रा 18 फरवरी से रवाना हो कर वाया उदयपुर, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए 19 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। बनारस में रात्रिकालीन स्टे होगा। 20 फरवरी को नाश्ते के बाद बस के द्वारा यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुम्भ ग्राम में टेंट मे आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी। खाने के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा और नाइट स्टे भी टेंट में रहेगा। 21 फरवरी को यात्रियों को वाया रोड वाराणसी के लिए भेजा जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर और तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा। 22 फरवरी को ट्रेन के द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 23 फरवरी को वापस उदयपुर पहुंचेगी। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
महाकुंभ यात्रा रेलगाड़ी उदयपुर से 18 फरवरी से, :2 कैटिगरी में होगी बुकिंग, 20 से 28 हजार तक टिकट

Advertisements
