Site icon 24 News Update

भागवत कथा रविवार से, कलश यात्रा से होगा शुभारंभ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। गौतम ऋषि भवन, सेक्टर 4 में “भागवत कथा“ का आयोजन 18 मई रविवार से होगा। इसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रविवार को मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती एवं कथा व्यास पुष्कर दास महाराज के पावन सानिध्य में मंगलेश्वर महादेव मंदिर, सेक्टर 4 से कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
कलश यात्रा में मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हितेश्वरानंद जी सरस्वती होंगे, कथा की सभी तैयारियां संपूर्ण हो चुकी हैं। कथा में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार डॉ चित्रसेन, अशोक, शुभम द्वारा 30 गुणा 11फीट की विहंगम चित्रकारी जिसमे शंख, चक्र, गधा पद्म का भव्य प्रस्तुतीकरण होगा कथा में प्रतिदिन भागवत जी के विभिन्न प्रसंगों के साथ वृंदावन के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों का मंचन भी किया जाएगा स कथा समय प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक रहेगा यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक अतुल शर्मा ने दी।

Exit mobile version