24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. 13 दिसम्बर: बीएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की शोधार्थी प्रिंसी अग्रवाल को “मार्केटेड पॉली हर्बल फॉर्मुलेशन्स के गुणवत्ता नियंत्रण मापदंडों की तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर उनके शोध के लिए बीएन विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस शोध को डॉ. अंजू गोयल, प्रोफेसर (फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री) के मार्गदर्शन में पूरा किया गया। इस शोध ने आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता और प्रभावकारिता के मानकों को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। प्रिंसी ने अपने शोधपत्र कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रस्तुत किए और प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित करवाए। उनका शोध “अमेरिकन हर्बल फार्माकोपिया और थेरैप्युटिक कंपेंडियम, यूएसए” द्वारा प्रकाशित त्रिफला (थ्री फ्रूट्स) के मोनोग्राफ में भी सम्मिलित और उद्धृत किया गया, जो प्रिंसी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को दर्शाता है। यह शोध आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता सुधारने और औषधि क्षेत्र में नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा। ये जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.