बांसवाड़ा भारतीय आदिवासी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार रोत को नामांकन सभा और रैली के दौरान ऊंट की सवारी करना भारी पड़ता दिख रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक यह डिस्प्ले ऑफ एनिमल इन रोड शो नियम का उल्लंघन है।
इस नोटिस के बाद भाजपा की ओर से नामांकन निरस्त करने की मांग उठी है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल ने शिकायत में लिखा कि राजकुमार रोत प्रत्याशी बी ए पी के नामांकन के दौरान रोड शो अंतर्गत पशु क्रूरता करते हुए ऊंट पर सवारी करना पशु क्रूरता के श्रेणी में आता है। पटेल ने कहा की राजकुमार रोत ने नामांकन सभा के पश्चात रोड शो करते हुए भीषण गर्मी में बेजान पशु ऊंट पर क्रूरता से सवारी की जो आचार संहिता के खिलाफ भी है साथ पशु क्रूरता कानून के अंर्तगत अपराध की श्रेणी में आता है । राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है की बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजकुमार का नामांकन निरस्त कर कानूनी कार्यवाही की जाए। पटेल ने वागड़ की जनता से कहा है की जो प्रत्याशी एवं पार्टी पशु की संवेदना को ना समझ पाए जो जनता की संवेदनाओं के प्रति संवेदनशील कैसे हो पाएगी ।
बाप प्रत्याशी को ऊंट की सवारी पड़ी भारी:भाजपा जिलाध्यक्ष ने की शिकायत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नोटिस

Advertisements
