24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि से पूर्व तुलसी वितरण का कार्यक्रम बोहरा गणेश जी मंदिर से प्रारंभ किया गया, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इसका उद्देश्य विशेष कर नवरात्रि के दौरान गरबो में माता जी की प्रतिमा के साथ तुलसी का पौधा लगाकर उस स्थान को पवित्र करने हेतु यह अभियान किया जाता है , आज इसका प्रारंभ श्री बोहरा गणेश जी मंदिर से प्रारंभ किया गया, कार्यक्रम संरक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमावत के सानिध्य में सर्व सनातन संत समाज के महंत इंद्रदेव दास, महंत अमर गिरी,काली कल्याणी धाम के महंत नारायण दास वैष्णव, महंत श्याम बाबा, महंत राधिका शरण शास्त्री, ब्रह्मचारी गुलाब दास, महंत योगेश आमेटा, महंत दयाराम रामसनेही, महंत सुशील चित्तौड़ा, संत चरण दास,प्रमोद वर्मा,बजरंग सेना मेवाड़ के करणवीर सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह चौहान सहित इकाई मंडल के किशन सिंह लोदा ,राजमल चौधरी ,मुकेश सिंह रावत, रंजीत खोखर, मनीष तेजावत, आदि उपस्थित थे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.