Site icon 24 News Update

बच्चे के फेफड़ों में फंसा घड़ी का सेल, 3 दिन तक अटका रहा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. कोटा। खेल-खेल में 6 साल के बच्चे ने घड़ी का सेल निगल लिया। सेल गले में सीधा सांस की नली से होते हुए फेफड़ों में जाकर अटक गया। सांस लेने में तकलीफ होने लग गई। इस पर माता-पिता अस्पताल लेकर आए तथा बच्चे का सीटी-स्कैन करवाया गया। जांच में मालूम पड़ा कि सेल फेफड़े में जाकर फंसा गया। इस पर दूरबीन की मदद से डॉक्टरों ने 2 मिनट में ही प्रयास के बाद सेल निकाल दिया। डॉक्टरों ने बताया कि यह सेल 3 दिन से बच्चे के शरीर में चला गया था। उसके शरीर में इस सेल से जहर फैलने की आशंका बन गई थी। डॉ. कुलदीप राणा, डॉ. शुभम व एनेस्थीसिया टीम से डॉक्टर देव राज ने ऑपरेशन किया। डॉ. शिव कुमार ने बताया किएमपी के श्योपुर निवासी बच्चे के परिजन उसे एमबीएस हॉस्पिटल लाए।एक्सरे व सीटी स्कैन करवाया तो फेफड़े में सेल फंसा होने का पता लगा। जरूरी जांचों के बाद बच्चे का ऑपरेशन किया गया। मुंह से दूरबीन की मदद से श्वास नली से सेल को बाहर निकाला। बताया गया कि 3 दिन पहले खेलते समय सावन ने घड़ी का सेल मुंह में ले लिया था। डॉ. शिव कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में बच्चों को बेहोश किया फिर दूरबीन डालकर सेल को बाहर निकाला। इस प्रोसेस में डेढ़ से दो मिनट का वक्त लगा। ऑपरेशन जल्द से जल्द करना जरूरी था। इसकी वजह सेल किसी पानी के कांटेक्ट में आता है तो उसमें से केमिकल निकलने लग जाते हैं। वह केमिकल फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते थे।

Exit mobile version