24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर, 8 जून। उदयपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सहित प्रदेशभर के कॉलेजों में संचालित तीन वर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो गए है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सैयद इरशाद अली ने बताया कि नवस्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दक्षिण विस्तार योजना, जोगी तालाब, उदयपुर में स्थित है एवं यहां सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल शाखाएं हैं। डिप्लोमा प्रथम वर्ष में दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ष पार्श्व प्रवेश में आईटीआई धारक अथवा 12वीं में विज्ञान व गणित से उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश प्राप्त कर अपना भविष्य बना सकते हैं। पार्श्व प्रवेश द्वितीय वर्ष में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 है वही प्रथम वर्ष के आवेदन 10 जून से किए जा सकते है। अभ्यर्थी स्वयं की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन या ई-मित्र पर जाकर प्रवेश फॉर्म भर सकते है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.