Advertisements
पेंथर से मुठभेड करने वाले जांबाजा पत्रकार को उपचार के बाद फिलहाल घर भेजा गया है। अब वे अपने शरीर में जकडन महसूस कर रहे हैं और तबीयत भी नासाज है। अन्य पत्रकार उन्हें डूंगरपुर ले जाने की सलाह दे रहे हैं। उनके शरीर पर कई जगह पेंथर ने वार किए हैं। थोडे से आराम के लिए अभी उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर रखा है।

