Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को दोपहर में जनसुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के निम्बाहेड़ा नगर, कनेरा, छोटीसादड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन व प्रतिनिधि मंडलों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता कर उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, ग्रामीण मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाटीदार, राजेश धाकड़, नगर उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मूंदड़ा आदि सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

