Site icon 24 News Update

पुलिस की जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई:15 सटोरिए पकड़े गए, 8.13 लाख रुपए और 4 स्कूटी जब्त

Advertisements

चित्तौड़गढ़. पुलिस ने जुआ-सट्टा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में पुलिस ने 8 लाख 13 हजार रुपए, 4 स्कूटी भी जब्त किए। घोड़ी दाने पर दांव लगाते हुए 15 सटोरिए भी पकड़े गए। यह सभी आरोपी भीलवाड़ा, बड़ीसादड़ी, निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ के रहने वाले है। सभी गांधीनगर के एक मकान के बंद कमरे में जुआ खेल रहे थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बंद कमरे में लगा रहे थे घोड़ी दाने पर दांव

एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी संजीव स्वामी के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर नाथू सिंह और कोतवाली पुलिस जाब्ता की एक स्पेशल टीम गठित की गई। सूचना मिली थी कि गांधीनगर सेक्टर 5 के एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मकान अजय कुमार शास्त्री का था। मकान के पहली मंजिल के बंद कमरे में 15 सटोरी घोड़ी दाने पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने सभी को चारों तरफ से घेर लिया और सभी को गिरफ्तार भी कर लिया। उनके कब्जे से कुल 8 लाख 13 हजार रुपए मिले। पुलिस ने रुपयों को और चार स्कूटी जप्त कर ली।

यह आरोपी पकड़े गए

पकड़े गए आरोपियों में किला रोड़ निवासी अजय कुमार (47) पुत्र मोहन प्रकाश शास्त्री, दिल्ली गेट निवासी वसीम (32) पुत्र मुस्ताक पठान, सिपाही मोहल्ला निवासी आदम खान (30) पुत्र सलीम खान पठान, दिल्ली गेट निवासी मोहम्मद शोएब (37) पुत्र मोहम्मद अयूब छिपा, छिपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र रहमान छिपा, चंदनपुर निवासी गुलाम जिलानी पुत्र निसार अहमद छिपा, सांगानेरी गेट, भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद जाहिद (34) पुत्र मोहम्मद सादिक रंगरेज, आदर्श कॉलोनी, बड़ीसादड़ी निवासी सुनील (48) पुत्र संपत डांगी, सुथार मोहल्ला, निंबाहेड़ा निवासी कलीम खान (39) पुत्र शमीम खान, नया बाजार, निंबाहेड़ा निवासी अहमद (23) पुत्र अब्दुल वहीद पठान, वाम नगर, निंबाहेडा निवासी जावेद अख्तर (36) पुत्र जमील खान पठान, कंगी मोहल्ला, निंबाहेड़ा निवासी शारीक खान (25) पुत्र छोटे मियां पठान, छोटा कसाई मोहल्ला निंबाहेड़ा निवासी समीर कुरेशी (26) पुत्र अब्दुल मजीद कुरैशी, बड़ा कसाई मोहल्ला, निंबाहेड़ा निवासी मोहम्मद जुनेद (24) पुत्र मोहम्मद अजीज पठान, चंदेरिया चित्तौड़गढ़ निवासी यासीन मोहम्मद (34) पुत्र मोहम्मद यूसुफ छिपा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version