Site icon 24 News Update

पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पर आयोजित होंगे 5 दिवसीय कार्यक्रम

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा । रानीखेडा तीर्थ पर प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी पौष दसमी पर पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव अठ्ठम तप की आराधना के साथ मनाया जाएगा। श्री पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन पुण्यार्थ एवं शैक्षणिक न्यास ट्रस्ट के मंत्री मनोज मोदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 23 दिसम्बर को पुज्य गुरू भगवंतो के मंगल प्रवेश से आरंभ होगी। दोपहर साढे 12 बजे से जैन मंदिर से रानीखेडा तीर्थ तक वरगोड़ा निकाला जाएगा। 24 दिसम्बर को मंदिर परिसर पर दोपहर में भक्तामर महापूजन का आयोजन किया जाएगा। 25 को प्रातः प्रवचन, वरघोडे की बोलियां, परमात्मा का भव्यातिभव्य वरघोडा निकाला जाएगा। तत्पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा पढाई जाएगी। वहीं 26 को 108 पार्श्वनाथ महापूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अंतिम दिन 27 दिसम्बर को प्रातः काल तपस्वियों के पारणे, प्रभावना एवं बहुमान का कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। शैक्षणिक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र डुंगरवाल ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य श्री अभयदेव सूरीश्वर मसा की आज्ञानुवर्तिनी, मेवाड़ मालव ज्योति साध्वी चंद्रकला श्रीजी मसा, साध्वी कीर्तिप्रभा श्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी विश्वप्रभा श्रीजी, साध्वी पुष्पलता श्रीजी, साध्वी सम्यगरत्ना श्रीजी मसा पावनतम निश्रा मिलेगी। साथ ही इस अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथैरेपी श्विर का भी आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट मण्डल ने उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने का आग्रह किया है।

Exit mobile version