24 न्यूज अपडेट जयपुर, 17 जुलाई,निम्स युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रोफेसर अमेरिका सिंह की “अध्यक्षता” तथा पुलिस महा निरक्षक जयपुर, “श्री संदीप सिंह चौहान” के मुख्य आतिथ्य और पदमश्री राम सिंह शेखावत की गरिमामय उपस्थिति में जयपुर स्थित जय क्लब में इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग 2024 के लोगों, मस्कट तथा लीग में भाग लेने वाली टीमों की जर्सी का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री गोपाल सैनी, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन एथलेटिक्स, श्री वीरेन्द्र सिंह बांकावत, रिटायर्ड आई ए एस अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अशोक सैनी, प्रवर्तन निदेशक जेडीए जयपुर, श्री पियूष सोनी, अध्यक्ष, लायन्स क्लब जयपुर* श्री अनिल जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब जयपुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के शुभारंभ में एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फैडरेशन ऑफ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा महासचिव श्री रमेश सिंह ने माला, उपरना तथा साफा पहनाकर कर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
ज्ञात हो कि एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आगामी 07 से 10 नवंबर तक जयपुर स्थित सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग का आयोजन करवाया जावेगा जिसमे पुरुष वर्ग में 08 तथा महिला वर्ग में 04 टीमें भाग लेंगी।
इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से श्री संदीप सिंह चौहान, पुलिस महा निरक्षक को “लीग का चेयरमैन” नियुक्त किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान निम्स युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर, प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इंडियन सॉफ्ट हॉकी लीग के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की तथा निम्स विश्वविद्यालय की और से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. कुलदीप सिंह झाला, सचिव, स्पोर्टस बोर्ड, निम्स युनिवर्सिटी ने एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फैडरेशन ऑफ इंडिया को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) से मान्यता दिलवाने हेतु प्रस्ताव भेजने तथा विश्वविद्यालय खेलों में शामिल करने हेतु सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.