उदयपुर शहर में नशामुक्ति केंद्र के नाम पर नशा करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एमडी ड्रग्स खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुरयोगेश गोयल के निर्देशानुसार चल रहे नशाखोरी व तस्करी के विरूद्ध अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर व श्री कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम उदयपुर के सुपरविजन मे हिमाशुसिंह पु.नि. पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी सुखेर के निर्देशन में 10 अप्र्रेल को पुलिस टीम ने एनएच 27 अम्बेरी पर नाकाबन्दी की। इस दौरान देबारी की तरफ से आई कार को रूकवाया। चालक धुडाराम उर्फ धवल पिता जेताराम जाट उम्र 25 साल निवासी आम्बलियाला पोस्ट भेडाणा पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर से प्लास्टिक थैली में 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया। एमडी पाई जाने पर अवैध मादक पदार्थ एमडी को जब्त कर आरोपी धुडाराम उर्फ धवल को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी धुडाराम उर्फ धवल से अवैध मादक पदार्थ एमडी के खरीद फरोख्त व तस्करी के संबध में अनुसंधान के कम में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स को खरीदने वाले आरोपी मनीषसिंह पिता नरपतसिंह राजपुरोहित उम्र 26 साल निवासी निम्बाडा पुलिस थाना गुडा एन्दला, जिला पाली हाल सर्वोदय नगर तितरडी थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मनीषसिंह अम्बामाता घाटी, सविना में नया उजाला नशा मुक्ति केन्द्र की आड में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स नशा परोसने का काम करता है। पुलिस टीम में हिमाशुसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुखेर, रामकुवांर कानि, सज्जनसिंह कानि शामिल है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.