24 न्यूज अपडेट उदयपुर, प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी हनुमान मन्दिर के पास पुल के निचे पुष्पेन्द्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के प्रयास में पुलिस थाना प्रतापनगर टीम द्वारा 05 आरोपी गिरफतार किये गये।
घटनाक्रम :- दिनांक 29.05.2024 को प्रार्थी जोगेन्द्र सिह पिता श्री ईश्वर सिह उम्र 24 वर्ष
निवासी पालवास कला, तहसील मावली, जिला उदयपुर हाल निवासी नाकोडा नगर प्रथम धाउजी की बावडी पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर (राज.) ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मुझ प्रार्थी का भाई पुष्पेन्द्र सिह पिता ईश्वर सिह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी पालवास कला, मावली, हाल नाकोडा नगर प्रथम थाना प्रतापनगर जो कल दिनांक 28-05-2024 को समय करीब 8.00 से 9.00 पीएम के अन्दाजन की बात है कि मेरे भाई को सुरेन्द्र सिह जो गोपाल सिंह ढीकली वाले का जमाई है। जिसने मेरे भाई को फोन करके देबारी हनुमान मन्दिर के आगे रेलवे ट्रेक के वहाँ बुलाया। तो वहां पर गया था। वहाँ सुरेन्द्र सिह निवासी गोराणो का गुडा व देवेन्द्र सिह पिता गोपाल सिह निवासी ढीकली व तीन चार व्यक्ति और अन्य थे। मेरे भाई को जाते हुये को रोककर उसके साथ देवेन्द्र सिह, सुरेन्द्र सिह ने सरीयो से जान से मारने की नियत से सिर पर व मुँह पर व दोनो पेर पर व बाये हाथ पर वार किये जिससे मेरे भाई का बांया हाथ व दोनो पैर गुटने के पास से फैक्चर हो गये व अन्य साथियो ने भी लातो घुस्सो से मारपीट की जिससे मेरा भाई खुन से लथपथ हो गया और बेहोश हो गया। फिर हमे भी सूचना मिली तो हम भी वहां पहुंचे तो हमारा भाई बेहोश हालात मे जी.बी.एच. हॉस्पीटल में भर्ती कराया जो वर्तमान ओथो वार्ड सेकेण्ड फलोर खाट नं 8 पर जैर ईलाज (भर्ती) है। जो मेरे भाई के सुरेन्द्र सिह, देवेन्द्र सिह व अन्य साथी के द्वारा सरीयो से मारपीट करने से चोट लगी है। अत रिपोर्ट पेश है कानुनी कार्यवाही करावे
[15:24, 02/06/2024] Sushil Jain: श्रीमान योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय, उदयपुर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए। जिस पर श्री उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर एंव श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन श्री भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा देबारी हनुमान मन्दिर के पास पुल के निचे पुष्पेन्द्र सिंह पर हुए जानलेवा हमले के आरोप मे पांच आरोपीगण को गिरफतार किया गया। आरोपीगण से वारदात में प्रयुक्त एक कार व एक मोटरसाईकल व दो लोहे के सरिये बरामद किये गये। गिरफतार आरोपीगण देवेन्द्र सिहं के विरूद्ध पुर्व मे मारपीट चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त मयुर उर्फ महेन्द्र पिता उकांर जी जोशी निवासी कमलोद की तलाश जारी है।
घटना कारण :- अभियुक्त देवेन्द्र सिहं की बहन व बहनोई को पुष्पेन्द्र सिहं दवारा बार बार परेशान करना व फोन पर धमकिया देने के कारण अभियुक्तगणो दवारा हमसलाह होकर घटना को अजांम देना ज्ञात आया ।
गिरफतार आरोपीगण :-
- देवेन्द्र सिहं पिता गोपाल सिहं देवडा उम्र 25 साल निवासी ढीकली राम देवजी की गवाडी पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
- सुरेन्द्र सिहं पिता राय सिहं डुलावत उम्र 24 साल निवासी बोराणा का गुढा नाथद्वारा जिला राजसमंद
- ध्यान सिहं पिता दोलत सिहं देवडा उम्र 27 साल निवासी देबारी नोहरा पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
- भावेश पिता दिनेश दास वेष्णव उम्र 23 साल निवासी कमलोद पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
- जोरावर सिंह पिता माधु सिंह उम्र 39 साल निवासी ढीकली पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर
पुलिस टीम :
01.श्री भरत योगी थानाधिकारी
02. श्री पर्वत सिंह सउनि
03. श्री राजुराम कानि…
04. श्री रामस्वरूप कानि
05. श्री सुनिल मीणा कानि
06. श्री कुलदीप हेडकानि. साईबर सेल
07. लोकेश रायकवाल साईबर सेल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.