24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मेवाड़ के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में निर्णायक युद्ध माने जाने दिवेर युद्ध के महत्व को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के तत्वावधान में इस वर्ष दिवेर विजय महोत्सव वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है। इसका मुख्य समारोह 7 अक्टूबर शाम 5.30 बजे होगा। इसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार होंगे। साथ ही, बड़ी सादड़ी गोपाल आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज का सान्निध्य व आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि दिवेर युद्ध एक युगान्तरकारी परिवर्तन लाने वाला युद्ध था जिसमें विजय प्राप्त करने के पश्चात अगले दो-तीन वर्षों में मेवाड़ में सभी मुगल थाने समाप्त हो गए। अगले दो दशक से अधिक वर्षों तक समूचे मेवाड़ में शांति रही। मेवाड़ के स्वतंत्रता संग्राम की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण युद्ध की विजय के इतिहास को जनमानस में व्याप्त करने एवं महाराणा प्रताप के संघर्ष को स्मरण करने के लिए दिवेर विजय महोत्सव मनाने के निर्णय लिया गया। दिवेर विजय का दिन विजयदशमी था, चूंकि उस दिन पारम्परिक कार्यक्रमों की विविधता रहती है, इसलिए इसके उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर को दिवेर विजय महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम रखा गया है।
महोत्सव के संयोजक सुभाष भार्गव ने बताया कि महोत्सव के तहत स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से पूरे राज्य में भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है। विद्यालयों-महाविद्यालयों में व्याख्यानमालाएं भी हुईं। पहली बार इस विषय को लेकर 29 सितम्बर को राज्यव्यापी ऑनलाइन ओपन बुक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें राज्य भर के ढाई हजार से अधिक विद्यालयों के 32 हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिताएं अलग-अलग कक्षा स्तर पर हुईं। उदयपुर शहर स्तर पर 27 सितम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इन सभी प्रतियोगिताओं में से भाषण प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 5 अक्टूबर को है, जो संभाग स्तरीय होकर उन्हीं क्षेत्रों में होगा। हर संभाग से 3-3 श्रेष्ठ प्रतिभागी फाइनल में पहुंचेंगे और उन्हें उदयपुर बुलाया जाएगा। 7 अक्टूबर को उदयपुर में फाइनल होगा। फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों के आने-जाने-ठहरने की व्यवस्था यहीं पर की जाएगी। निबंध प्रतियोगिता में आए आलेखों की जांच जारी है। निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम भी 7 को घोषित किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से भी प्रतिभागियों ने प्रविष्टि भेजी।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गत 5 सितम्बर को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ ही कार्यक्रमों की श्रृंखला का औपचारिक शुभारम्भ हो गया था। प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का खासा उत्साह दिखाई दिया। हर प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में हुई है। हर वर्ग में विजेताओं को पुरस्कार और प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
व्याख्यानमाला जारी
-दिवेर विजय महोत्सव व्याख्यानमाला के तहत शुक्रवार को उदयपुर के सेंट्रल अकादमी शिक्षण संस्थान में दिवेर विजय और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्याख्यान हुआ। इसमें प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने सारगर्भित उद्बोधन दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.