24 News update udaipur दर्शन डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में बी.डी.एस. 2019 बैच और एम.डी.एस. 2021 बैच के छात्रों के लिए भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जो हर्षोल्लास और गौरव के भावों से भरपूर रहा। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज ट्रस्टी डॉ. जे.के. तायलिया, प्रधानाचार्य डॉ. विकास पुनिया, उप-प्रधानाचार्य डॉ. रविकिरण गौड़ा, तथा संकाय सदस्यगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत ने विद्यार्थियों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपने लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवा चिकित्सकों को समाज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. जे.के. तायलिया ने अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए छात्रों को निरंतर प्रयासरत रहने और सफलता के पथ पर आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम और समर्पण का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में पी.जी. डायरेक्टर डॉ. रूचि अरोरा ने विद्यार्थियों को हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाई, जिससे वे अपने चिकित्सा पेशे के प्रति निष्ठावान और मानव सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लें। इस गौरवपूर्ण आयोजन में छात्रों के अभिभावकों सहित 400 से अधिक लोग उपस्थित रहे। अपने माता-पिता और गुरुजनों की उपस्थिति में डिग्री प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए एक भावनात्मक और गर्वपूर्ण क्षण रहा।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विकास पुनिया ने उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए घोषणा की कि बी.डी.एस. में प्रथम स्थान एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब डॉ. योगिता खंडेलवाल को प्राप्त हुआ, जबकि एम.डी.एस. में प्रथम स्थान डॉ. पलक सालगिया (डिपार्टमेंट ऑफ प्रोस्थोडोंटिक्स एंड क्राउन एंड ब्रिज) ने हासिल किया।
इस भव्य समारोह का आयोजन मुख्य संयोजक डॉ. रविकिरण गौड़ा और विशिष्ट संयोजक डॉ. पुलकित चतुर्वेदी के नेतृत्व में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों को भावभीनी विदाई दी, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल करियर की कामना की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.