24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। योगेश जी गोयल आईपीएस जिला पुलिस अधिक्षक महोदय उदयपुर द्वारा स्थाई गिरफ़्तारी वारण्टीयो को पकडने हेतु चलाये गये अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अभियान कि सफलता हेतु श्री गोपाल स्वरुप मेवाडाए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामिण उदयपुर एवं श्रीमान राजेन्द्र जी वृत्ताधिकारी वृत्त कोटडा के निर्देशन में मन अंकित सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना पानरवा के नेतृत्व मे अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस टीम का गठन कर स्थाई व 10 सालो से फरार चल रहे गिरफतार वारण्टीयो को पकडने हेतु दिनांक 31ण्07ण्2024 को पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया गया ।
इमरोजा दिनांक 31ण्07ण्2024 को मुताबिक निर्देश एसएचओ साहब के थाना पानरवा के हैड कानि निकेश कुमार नम्बर 251 मय जाप्ता कानि जवानमल नम्बर 1716 कानि दिलीप कुमार नम्बर 1612 के द्वारा मौज डैया में दबिश देकर 10 सालो से फरार चल रहे अभियुक्त 1ण् श्री कान्तिलाल पिता बसु जाति भगोरिया निवासी डैया 2ण् श्री मुकेश पिता बसु जाति भगोरा निवासी डैया 3ण् श्री बसु पिता लाला जाति भगोरिया निवासी डैया 4ण् श्री सुकेश पिता बसु जाति भगोरिया निवासी डैया 5ण् श्री राम पिता लाला जी जाति भगोरिया निवासी डैया 6ण् श्री अरविन्द पिता बसु जाति भगोरिया निवासी डैया पुलिस थाना पानरवा जिला उदयपुर को गिरफतार किया। जिन्हे न्यायालय सीजे एण्ड जेएम कोटडा मे पेश किया गया ।
कार्यवाही पुलिस टीम
1 श्री अंकित कुमार सामरिया थानाधिकारी पुलिस थाना पानरवा
2 श्री निकेश कुमार हैड कानि नम्बर 251
3 श्री जवानमल कानि नम्बर 1716
4 श्री दिलीप कुमार नम्बर 1612

