उदयपुर। थाना हिरणमगरी में 24 अगस्त को प्रार्थी भाविन पुत्र सुभाष भाई निवासी जसदन जिला राजकोट, गुजरात ने रिपोर्ट पेश की कि बहन भक्ति वाघेला जिसकी आयु 22 साल है को उसका मित्र प्रकाश भगाकर उदयपुर लेकर आया और यहां पर किराये के मकान में रहने लगा तथा बहन भक्ति वाघेला की हत्या कर फरार हो गया। बहन भक्ति की पूर्व में भी प्रकाश 2 बार भगाकर लेकर गया हुआ है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 369/2024 धारा 103 (1) भा.न्या.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं छगन पुरोहित वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री दर्शनसिंह थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग व आसूचना एवं गोण्डल पुलिस थाने की सहायता से वांछित अभियुक्त प्रकाश सोलंकी पिता अशोक भाई सोलंकी निवासी सेमला थाना गोण्डल जिला राजकोट गुजरात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त प्रकाश की निशादेही से मृतका भक्ति के सोने की आभूषण (सोने की चैन, कान के टोप्स, नाक का काटा एवं 2 अंगूठिया) 65 हजार रूपये नगद एवं फरार होने में उपयोग में ली गई स्कूटी बरामद की गई।
घटना का कारण और तरीका
अभियुक्त प्रकाश सोलंकी पूर्व में भी प्रकरण की मृतका भक्ति वाघेला को भगा कर लेकर गया था। उस समय दोनो ने शादी कर ली फिर दोनो गांव गये तो अभियुक्त पूर्व में शादी शुदा एवं तीन बच्चों का पिता होने से दोनों के परिवार जन शादी से खुश नहीं थे। जिस पर मृतका भक्ति वाघेला और अभियुक्त प्रकाश ने राजीनामा कर अलग हो गए और अभियुक्त प्रकाश ने भक्ति वाघेला को अलग होने के नाम पर 2.75 लाख रूपये दिये थे। उक्त रूपये देने पर प्रकाश सोलंकी दुखी हुआ और भक्ति वाघेला को मारने की ठान लिया था फिर अलग होने के एक दिन बाद ही पुन: भक्ति वाघेला से सम्पर्क कर उदयपुर लेकर आया और किराये पर कमरा लेकर रहने लग गया। फिर भक्ति वाघेला को मारने की फिराक में उदयपुर शहर व मुम्बई में काफी जगहों पर घुमाने के लिए लेकर गया पर मारने का मौका नहीं मिला फिर हिरणमगरी सेक्टर 5 उदयपुर में किराये के मकान में रात्रि के समय में गला दबाकर मार दिया और भक्ति वाघेला के पहने हुए गहने निकाल व रूपये लेकर स्कूटी से फरार हो गया था।
टीम प्रभारी व सदस्य:-
01. श्री दर्शनसिंह थानाधिकारी, हिरणमगरी।
02. श्री बसन्तीलाल स.उ.नि.।
03. श्री वसना राम स.उ.नि.।
04. श्री सोहनलाल हैड कानि. 1068 7
05. श्री रामजीलाल कानि. 1985।
08. श्री नन्दकिशोर कानि. 27821
07. श्री कल्पेश पाटीदार कानि. 3344 7
08. श्री तेजाराम कानि. 3101
09. श्री लोकेश रायकवाल कानि. 2252 सायबर सैल उदयपुर।
10. श्री प्रताप सिंह हैड कानि. थाना गोंडल तालुका राजकोट गुजरात।
11. श्री हरेश कानि. थाना गॉडल तालुका राजकोट गुजरात।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.