उदयपुर, 8 अप्रेल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का मातृ-पितृ वंदन, फागोत्सव 2024 एवं रजत जयंती वर्ष का आगाज संस्था के संस्थापक राजकुमार फत्तावत, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मेहता, जतिन गांधी, सुरेश नाहर व समाजसेवी नितुल चण्डालिया, रोशनलाल गदावत व हेमंत गोखरू के आतिथ्य में 100 रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में 170 माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पाद प्रक्षालन, तिलक, मेवाड़ी पगड़ी, स्मृति चिन्ह उपरणें के द्वारा सभी सदस्यों ने अपने-अपने माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कर सम्पूर्ण माहौल को भावुक बना दिया। इस दौरान कई माता-पिता और पुत्र-पुत्रियों के आंखों में अश्रु धारा बहने लगी। संस्थापक राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में सभी माता-पिताओं को प्रणाम करते हुए अभिनंदन का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहां कि वर्तमान परिपेक्ष में माता-पिताओं का शुभाषिश ईश्वर तुल्य है। संस्था के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश पर 25 वर्षों की यात्रा के बारे में जानकारी दी जिसमें मुख्यत: गुजरात भूंकम्प, उदयपुर जिले में हुई अकाल विभिषिका, अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन, संपोषण योजना, मातृ-पितृ वंदन समारोह, धार्मिक यात्रा के आयोजन विशेष थे। उन्होने 25 वर्षों की यात्रा में कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं श्रेष्ठिजनों के सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध –
गणपति वन्दना के साथ-साथ माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी पर आधारित नृत्य तथा अभिभावकों को महिमा मण्डित करने वाला नृत्य आकर्षण का केन्द्र बना रहा। बच्चों से लेकर बड़ों तक एक से बड़ कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकदीर्घा में बैठे सदस्यों को झुमने पर मजबूर कर दिया। - 35 दम्पति बने जेजेसी के नए सदस्य
कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष 35 दम्पतियों ने जेजेसी परिवार में अपनी सदस्याता ग्रहण की। जिनका मेवाड़ी परम्पारा के अनुसार स्वागत किया गया। - फत्तावत का किया अभिनंदन
सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर के 25वें वर्ष में प्रवेश पर जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता, महामंत्री नितिन लोढ़ा, लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री सोनाली जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने संस्थापक राजकुमार फतावत का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व 25 किलों फूलों की माला से भव्य अभिनंदन किया गया।
नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से कार्यक्रम का आगाज हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता द्वारा किया गया। अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा ने जेजेसी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। आभार महामंत्री नितिन लोढ़ा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन विजयक्ष्मी गलूंण्डिया द्वारा किया गया।

