Site icon 24 News Update

जेजेसी का मातृ-पितृ वंदन समारोह सम्पन्न

Advertisements

उदयपुर, 8 अप्रेल। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का मातृ-पितृ वंदन, फागोत्सव 2024 एवं रजत जयंती वर्ष का आगाज संस्था के संस्थापक राजकुमार फत्तावत, प्रशासनिक अधिकारी दीपक मेहता, जतिन गांधी, सुरेश नाहर व समाजसेवी नितुल चण्डालिया, रोशनलाल गदावत व हेमंत गोखरू के आतिथ्य में 100 रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में 170 माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पाद प्रक्षालन, तिलक, मेवाड़ी पगड़ी, स्मृति चिन्ह उपरणें के द्वारा सभी सदस्यों ने अपने-अपने माता-पिताओं का वंदन-अभिनंदन कर सम्पूर्ण माहौल को भावुक बना दिया। इस दौरान कई माता-पिता और पुत्र-पुत्रियों के आंखों में अश्रु धारा बहने लगी। संस्थापक राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में सभी माता-पिताओं को प्रणाम करते हुए अभिनंदन का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहां कि वर्तमान परिपेक्ष में माता-पिताओं का शुभाषिश ईश्वर तुल्य है। संस्था के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश पर 25 वर्षों की यात्रा के बारे में जानकारी दी जिसमें मुख्यत: गुजरात भूंकम्प, उदयपुर जिले में हुई अकाल विभिषिका, अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन, संपोषण योजना, मातृ-पितृ वंदन समारोह, धार्मिक यात्रा के आयोजन विशेष थे। उन्होने 25 वर्षों की यात्रा में कार्यकर्ताओं के समर्पण एवं श्रेष्ठिजनों के सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की।

Exit mobile version