विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़, 17 फ़रवरी। आज जिला कलक्टर आलोक रंजन ने समिति कक्ष में नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके प्रभावी संचालन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक गरीब और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। यह योजना शहर के प्रमुख स्थानों पर लागू की जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने रसोईयों की गुणवत्ता और समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री रंजन ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को छत मुहैया कराने के लिए निर्माण कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगामी बजट घोषणाओं पर भी बैठक में चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग से न केवल बिजली की खपत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल्स की स्थापना और उनके रख-रखाव पर जोर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और मजदूर वर्ग को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि इस योजना के तहत कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को तेज़ी से लागू किया जाए, ताकि शहरों में कामकाजी वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों के लिए स्वनिधि योजना के तहत वित्तीय सहायता देने के कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ज़िला कलक्टर ने नागरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि नगरीय निकाय क्षेत्र में यूडी टैक्स का
सर्वे कर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा नगर निकायों के लैंड बैंक तैयार कर उनकी नीलामी निकालना के निर्देश दिए ताकि नगरी निकायों की आय बढ़ाई जा सके।
इस दौरान अति. जिला कलक्टर (रावतभाटा) विनोद मल्होत्रा, नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, आकोला, कपासन, बेगूं, अधिशाषी अभियंता जेतेन्द्र,
संस्थापन अधिकारी किशन लाल माली एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.