Site icon 24 News Update

जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की माताजी की महाआरती, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, हर वर्ग के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का संकल्प

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने रविवार को पहाड़ा स्थित कालकामाता मंदिर में आरती कर देश में सुख शांति एवं अमन चेन की कामना की। इस अवसर पर मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने मातारानी की चुनड़ी, साफा एवं माला पहना कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्यॉ में कालकामाता मित्र मंडल एवं भाजपा के वार्ड 63, 45 के कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का उपरणा, माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर राठौड़ ने हर वर्ग के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की बदौलत भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी उभर कर सामने आयी है। मुझ जैसे अंतिम वर्ग में बैठे कार्यकर्ता का इस पद पर पहुंचना भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है जहॉ परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, रामजी वैष्णव, भवानी सिंह, पूर्व पार्षद हेमंत बोहरा, ज्योति लौहार, ओम प्रकाश चितौड़ा, जितेन्द्र मारू, नरेश वैष्णव, सुनील वसीटा, हिम्मत सिंह दुग्गड, सुरेश रावत, चेतन वैष्णव, आनंदी लाल चितौडा, राजेश चितौडा, प्रिंस चितौडा, प्रियंका चौधरी, सहित कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का माला, उपरणा पहना कर सम्मान किया।

Exit mobile version