Site icon 24 News Update

कोहिनूर सेवा समिति की बैठक आयोजित

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. भीलवाड़ा कार्यालय प्रति कोहिनूर सेवा समिति की कैबिनेट बैठक पुरानी धान मंडी स्थित श्री बद्री विशाल मंदिर पर आयोजित की गई. शहर अध्यक्ष रामचंद्र मूंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने की वही मुख्य अतिथि प्रखर समाज सेविका मधुबाला महाजन थी, इस अवसर पर आने वाली 14 सितंबर को विश्व हिंदी दिवस पर कोहिनूर सम्मान समारोह की रूपरेखा के विषय में विस्तृत विवेचना की गई जिसमें शिक्षा, साहित्य, कला व क्रीडा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने का लक्ष्य रखा गया. संरक्षक छीतरमल लडढा, उपाध्यक्ष रमेश चौहान, प्रसिद्ध गायक कलाकार ‌राजेंद्र सिंह देश प्रेमी,नवनाथ टाइम्स ‌के संपादक ओम प्रकाश व्यास, निहालचंद खोईवाल व महिला प्रकोष्ठ की शहर अध्यक्ष मीना सोनी,आशा चतुर्वेदी, दुर्गा देवी शर्मा, पिंकी शर्मा, भगवान लाल मोची,चंद्रप्रकाश सिसोदिया आदि मौजूद थे कार्यक्रम में राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्यामलाल खटीक को उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शाल ओढाकर ,ऊपरना पहनाकर, तिलक लगाकर सम्मानित कर खुशी का इजहार किया गया करते हुए ढेरो बधाइयां दी व उनके शतायु की कामना की.

Exit mobile version