कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. उपखण्ड के केली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत कौशल विकास सामग्री किट वितरण समारोह सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम टेलर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एग्रीकल्चर के कौशल विकास सामग्री किट वितरीत समारोह की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल झंवर ने की वहीं एसडीएमसी अध्यक्ष पंकज सेन के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानाचार्य सुनील राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन दिया। कौशल मित्र गौरव श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और कक्षा 10 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा का जीवन में उपयोग एवं महत्व बताया, वहीं एग्रीकल्चर के अनुदेशक जोगेंद्र कुमार वर्मा ने व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से जीवन में कैरियर निर्माण के महत्व को बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को समझाया। एग्रीकल्चर के 31 छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल विकास किट वितरीत किए गए।

